BPSC TRE 4.0 Notification 2025: BPSC ने जारी किया बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 का विज्ञापन, यहाँ जाने पूरी रिपोर्ट

BPSC TRE 4.0 Notification 2025: यदि आप भी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 4.0 के विज्ञापन के जारी होने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए एक खुश खबरि है. बता दे की बिहार शिक्षा बिभाग के तरफ से BPSC TRE 4.0 Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है. इक्छुक छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से Bihar Sikshak Bharti 4.0 Notification 2025 को डाउनलोड कर, ध्यानपूर्वक सभी जानकारी ले सकते है.

अगर आप भी BPSC TRE 4.0 Sikshak Bharti Pariksha 2025 में भाग लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है, इस लेख में हम आपको विस्तार पूर्वक बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 4.0 2025 के बारे में बताने वाले है, साथ हम आपको Step By Step Online Application Process of BPSC TRE 4.0 Recruitment 2025? की पूरी प्रक्रिया साँझा करेंगे और इस लेख के आंत में हम आपको Apply Best Link भी प्रदान करेंगे जिस से आप डायरेक्ट अपना आवेदन सफलतापूर्ण कर पाएंगे।

BPSC TRE 4.0 Notification 2025, पूरी रिपोर्ट

Board NameBihar Public Service Commission ( BPSC )
Article TitleBPSC TRE 4.0 Notification 2025
Type of ArticleRecruitment
Recruitment Type4.0
Total Vacancies1.60 lakh Vacancies ( Confirmed By BPSC )
Online Application Date?10th February, 2025
Online Application Last Date?26 February, 2025 ( Extended )
Official Websitebpsc.bih.nic.in

बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी – BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 Notification Out?

शिक्षा बिभाग बिहार के अन्तर्गत आयोजित होने वाली बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 परीक्षा 2025 का आधिकारिक विज्ञापन समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, आप सभी उम्मीदवार जो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले है उन सभी छात्रों को अपना जरुरी डाक्यूमेंट्स को तैयार रखना है अथवा स्कैन कर आवेदन के दौरान अपलोड करना होगा। जो भी अभिभावक बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 के लिए आवेदन करना चाहते है वे 10 दिसंबर, 2025 से लेकर 25 दिसंबर, 2025 ( ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 के तहत कितने पदों पर होगी भर्ती, जाने क्या पूरी अपडेट? – BPSC TRE 4.0 Notification 2025

बिहार शिक्षा बिभाग के तरफ से जारी किये विज्ञापन के मुताबिक इस बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 के तहत कुल डेढ़ लाख रिक्त पदों पर भर्ती होगी, जिसमे पहली से पांचवी, छठी से आंठवी, नौवीं से दशवीं, 11वीं और 12वीं के रिक्त पदों के लिए भावी शिक्षक भाग लेंगे तथा परीक्षा पश्चात मेरिट लिस्ट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होगी जिनको डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाना अनवार्य होगा।

कक्षाकुल रिक्त पदे
पहली से पांचवी55,026 आवेदन
छठी से आठवी35,645 आवेदन
नौवी से दशवी30,970 आवेदन
11वीं से 12वीं42,373 आवेदन
कुल रिक्त आवेदन1,64,014 आवेदन

Important Dates of BPSC TRE 4.0 Notification 2025? – बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 परीक्षा 2025 के मुख्या समय सारिणी?

EventsDates
BPSC TRE 4.0 Official Notification Released On10 February 2025
Online Registration Starts From10 February 2025
BPSC TRE 4.0 Last Date of Online Application26 February 2025
Last Date of Online Application With Late Fine26 February 2025
Bihar BPSC Teacher Admit Card 2025 Released On10 April 2025
 Date of Examination17 April 2025
Exam Ends on20 April 2025
Last Date To Upload D.El.Ed Documents Upload?To be Announced 
Result  Will Release On?29 May 2025

Eligibility Criteria For BPSC TRE 4.0 Notification 2025? – बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 परीक्षा 2025 के लिए योग्यता?

कक्षायोग्यता
पहली से पांचवी12th Pass/ D.El.Ed/ D.Ed/ B.El.Ed + BTET Paper-1 Pass
छठी से आठवीGraduate/ D.El.Ed/ B.Ed/ B.El.Ed + CTET/ BТЕТ Paper-2 Pass
नौवी से दशवीGraduate/ B.Ed/ B.El.Ed + STET Paper-1 Pass
11वीं से 12वींPG/ B.Ed/ B.El.Ed + STET Paper-2 Pass

Application Fees For BPSC TRE 4.0 Notification 2025? – बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क?

CategoryApplication Fees
Gen / UR₹ 750
SC and ST₹ 200 
All Female Applicants of Reserved Or Un – Reserved₹ 200 
PwD Application With 40% of Disability₹ 200 
All Other Applicants₹ 750 

Required Documents of BPSC TRE 4.0 Notification 2025? – बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 परीक्षा 2025 के लिए जरुरी दस्तावेज?

योग्य अभियार्थी जो की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 4.0 के लिए आवेदन करने वाले उन सभी स्टूडेंट्स को निचे दिए दस्तावजों की अवसक्ता होंगी –

  • फोटोयुक्त पहचान पत्र ( आधार कार्ड ),
  • हाल का खींचा हुआ 2 फोटो,
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र,
  • लिखित परीक्षा हेतु भरे एंव डाउनलोड किये गये आवेदन की प्रति,
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र / अंक पत्र( जन्मतिथि साक्ष्य हेतु ),
  • लिखित परीक्षा के लिए निर्गत Admit Card की प्रति,
  • अनुसूचित जाति एंव जनजाति के उम्मीदवारो हेतु जाति एंव स्थायी निवासी प्रमाण पत्र,
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्गे के उम्मीदवारों हेतु तत्संबंधी प्रमाण पत्र,
  • भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र,
  • नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेजे,
  • विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एंव शिक्षक पात्रता / दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र,
  • विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक योग्यता के अनुरुप अकं प्रमाण पत्र,
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र,
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित घोषणा पत्र,
  • स्वतंत्रात सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी संबंधी प्रमाण पत्र आदि।

Step By Step Online Application Process of BPSC TRE 4.0 Recruitment 2025?

यदि आप भी बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दिए कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: BPSC TRE 4.0 Notification 2025, के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर आना है,

स्टेप 2: होमपेज पर आपको BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 के आवेदन लिंक पर क्लिक करना है,

स्टेप 3: यहाँ पर आपको New Registration के लिंक पर क्लिक करके आपको अपना डिटेल्स दर्ज़ करना है,

स्टेप 4: अब आपको अपने USER ID & Password का प्रयोग कर लॉगिन करना है,

स्टेप 5: लॉगिन करने के पश्चात आपको अपनी सभी जानकारियां दर्ज़ करनी है,

स्टेप 6: अंत में आपको अपना Application Form को Submit कर मांगी गयी Document का Scanned कॉपी अपलोड करना है,

स्टेप 7: अब आपको अपना Application Fees का Payment कर अपना Form Final Submit करना है.

प्यारे अभिभावक आप इन आसान स्टेप्स का पालन कर बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 परीक्षा 2025 के लिए सफलतापूर्ण आवेदन कर सकते है.

Important Links – महत्वपूर्ण लिंक्स

Direct Link To Apply OnlineClick Here To Apply
Vacancy DetailsAdvertisement 
Join Our Telegram GroupClick Here
Direct Link To Download Official AdvertisementClick Here 
SyllabusClick Here
Official Public NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment